जोधपुर के मसूरिया क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और सैन्य क्षेत्र में क्वारेंटाइन ईरान से लाई एक 61 वर्षीया महिला पॉजिटिव मिले हैं। मसूरिया में पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की न काेई ट्रेवल हिस्ट्री है और न वे किसी पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज के संपर्क में अाए। यह कोरोना की थर्ड स्टेज जैसा मामला है, जिसमें संक्रमित के सोर्स की कोई जानकारी नहीं होती। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने मसूरिया क्षेत्र को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह सील किया जा रहा है। क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने घरों में रहेंगे और बिना अनुमति बाहर नहीं निकल सकेंगे। बाहर से भी कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति इस क्षेत्र में नहीं जा सकेगा।
शहर में डोर-टु-डोर सर्वे करने का दावा कर रहे चिकित्सा विभाग ने अब तक इस क्षेत्र में सर्वे भी नहीं किया था। अब पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है। मसूरिया क्षेत्र में संक्रमित मिले बुजुर्ग को पिछले 10 दिनों से खांसी की शिकायत थी। घर के पास एक क्लीनिक में उन्होंने दो बार चैकअप करवाया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इस पर परिजन मंगलवार को उन्हें लेकर एमडीएमएच पहुंचे। यहां निमोनिया के लक्षण नजर आने पर उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद उनके परिवार के 13 सदस्यों को चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस में एमडीएमएच लाकर टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
लंदन से लौटे दो संक्रमित दोस्तों का पहला रिपीट सैंपल नेगेटिव
इधर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल व एम्स में अब कुल 27 पॉजिटिव भर्ती हैं। इनमें 18 ईरानी भारतीय, 8 जोधपुर व एक पाली का निवासी हैं। हालांकि इन सबके बीच एक राहत भरी खबर भी आई। लंदन से लौटे दो संक्रमित दोस्तों का पहला रिपीट सैंपल नेगेटिव आया है। 12 नए संदिग्ध भी मिले हैं, जिनमें 5 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मजरक से लौटे जमाती भी शामिल हैं।
1 महिला व 1 पुरुष डॉक्टर सहित 12 नए संदिग्ध मिले
एमडीएमएच में बुधवार को 12 नए संदिग्ध भर्ती हुए। इनमें दो डॉक्टर और एक डॉक्टर की बेटी भी शामिल है। एमडीएम के मेडिसिन विभाग में कार्यरत एक 47 वर्षीय महिला डॉक्टर और ओसियां सीएचसी में कार्यरत 38 वर्षीय डॉक्टर को संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया है। एक डॉक्टर की 18 वर्षीय बेटी भी भर्ती हुई है। इनके अलावा बाड़मेर निवासी एक 38 वर्षीय पुरुष, शेरगढ़ के 60 वर्षीय बुजुर्ग, डीपीएस सर्किल के पास वैशाली नगर निवासी 27 वर्षीय युवक, नागौरी गेट नया तालाब मालियों की बगीची निवासी 27 वर्षीय युवक, कापरड़ा निवासी 23 युवक, जैतारण के बुचकलां के 30 व 19 वर्षीय दो युवक, मंडोर निवासी 18 वर्षीय युवक व केरू निवासी 18 वर्षीय युवक भी संदिग्धों में शामिल है।